बङप्पन बचपनाने लग गया


चटकती चट्टान,चिल-चिल चमकती चिंगारियाँ,
धधकती सी धूप , धूल-धूसरित सी धारियाँ,
चिङचिङा सुनसान रस्ता बङबङाने लग गया,
ग़र्म मौसम धूल से साज़िश रचाने लग गया,
बूँद वाले बारिशी गीले ग़लीचे बिछ गये।
फ़र्ज़ में बाँधा बङप्पन बचपनाने लग गया।

आँख के मोती छिटककर बूँद बारिश बन गये,
बेबसी के बहाने फिर छतरियों से तन गये,
सोच का 'आवारापन' जब सर उठाने लग गया,
फ़र्ज़ में बाँधा बङप्पन बचपनाने लग गया।

कोरी मिट्टी की महक या बजबजाती नालियाँ,
मूसलों सी धार छप्पर पर बजाती तालियाँ,
भद्र,समुचित,संतुलित जब बङबङाने लग गया,
फ़र्ज़ में बाँधा बङप्पन बचपनाने लग गया।

भीग जाने की ख़ुशी,कुछ याद आने की ख़ुशी,
ख़ुद-ग़रज में बुना पिंजङा टूट जाने की ख़ुशी,
ज़िंदगी के गीत 'रुपक' फिर सुनाने लग गया,
फ़र्ज़ में बाँधा बङप्पन बचपनाने लग गया।

रुपक

Comments

sleepingghost said…
ek baar phir se natraj champion....
Rajneesh Shukla said…
bhadra samuchit santulit jab badbadane lag gaya.
farj me bandha baddappan bachpnane lag gaya..
Too Good
It's real life scenario..comes in life almost for every one..

Regards,
Rajneesh Shukla
Going down memory lane.. the two reasons that always punped me to go to school in Rainy season were:
1) Expecting half day school
2) Driving my cycle through water-logged roads.
Latter gave so much happiness that is incomparable till date. Thanxx for making me NOstalgic Rupak... Carry on gud work. And don't go into such a big slomber as ur duffers Guru and Mahaguru.